बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का हार्ट अटैक से निधन

दिग्गज बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का शुक्रवार को उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का हार्ट अटैक से निधन

दिग्गज बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का शुक्रवार को उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं।

Advertisment

सुप्रिया देवी अपनी बेटी के साथ रहती थीं।

बेटी ने कहा, "सुबह लगभग 6.20 बजे उनकी तबियत बिगड़ी। वह उस समय बाथरूम में ती। चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

गौरतलब है कि 8 जनवरी, 1933 को बर्मा (अब म्यांमार) के मिटकिना में जन्मी सुप्रिया देवी बांग्ला सिनेमा के स्वर्ण युग के प्रमुख कलाकारों में से एक थीं। पर्दे पर वह दिग्गज उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन जैसे कलाकारों के साथ नजर आईं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: महिला आत्मघाती हमलावर सादिया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Supriya Devi Bengali actress Supriya Devi films Meghe Dhaka Tara Uttam Kumar Supriya Devi dead
      
Advertisment