वेंकैया नायडू बने 13वें उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में नायडू को शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में नायडू को शपथ दिलाई गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
वेंकैया नायडू बने 13वें उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वेंकैया नायडू को उप-राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में नायडू को शपथ दिलाई गई।

Advertisment

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद वे संसद भवन जाएंगे जहां संसदीय कार्यमंत्री और राज्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे।

वेंकैया नायडू संसद भवन में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद 11 बजे वह राज्यसभा में प्रवेश कर जाएंगे। इससे पहले वे आज सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल और डीडीयू पार्क में दीनदयाल उपाध्याय को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। नायडू ने पांच अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हराया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Vice President Venkaiah Naidu
      
Advertisment