केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी की टिप्पणी को बताया 'ओछी', कहा- मोदी आराम नहीं काम करते हैं

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'दिन-रात' काम कर रहे हैं और कम समय में 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं।

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'दिन-रात' काम कर रहे हैं और कम समय में 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी की टिप्पणी को बताया 'ओछी', कहा- मोदी आराम नहीं काम करते हैं

File photo- Getty Image

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री पर राहुल की उस टिप्पणी को 'ओछी' बताया है जिसमें राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को आराम की जरूरत है। नायडू ने कहा कि राहुल का बयान विधानसभा चुनाव में हारने के भय और निराशा में दिया गया बयान है।

Advertisment

राहुल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि टिप्पणी ऐसा व्यक्ति कर रहा है जिसके पास संसद में आकर महत्वपूर्ण बहस में हिस्सा लेने का धर्य नहीं है और जो 'अचानक देश से गायब' होकर विदेश चला जाता है।

नायडू ने संवाददाताओं से कहा, 'राहुल विदेश में जाने और राजनीतिक परिदृश्य से अचानक गायब होने के अपने अनुभव से कह रहे होंगे.. महत्वपूर्ण बहस में भाग लेने के लिए संसद में भी नहीं आते। वे कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री थके हुए हैं।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस थकी हुई है और लोग इसे हटाना चाहते हैं। यही हो रहा है। अपनी निराशा को ढंकने के लिए वे इस तरह की ओछी टिप्पणी कर रहे हैं।'

वह उत्तरप्रदेश में राहुल के कथित बयान का जिक्र कर कर रहे थे जिसमें राहुल ने नरेन्द्र मोदी को थका हुआ बताया और कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री का बोझ हल्का कर सकते हैं और फिर से मुख्यमंत्री बनकर उन्हें कुछ आराम दे सकते हैं। राहुल ने कहा था कि 2019 में आगामी लोकसभा चुनावों में वे प्रधानमंत्री के सभी बोझ ले लेंगे और उन्हें सत्ता से बाहर भेज देंगे।

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Modi Venkaiah Naidu
      
Advertisment