केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री पर राहुल की उस टिप्पणी को 'ओछी' बताया है जिसमें राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को आराम की जरूरत है। नायडू ने कहा कि राहुल का बयान विधानसभा चुनाव में हारने के भय और निराशा में दिया गया बयान है।
राहुल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि टिप्पणी ऐसा व्यक्ति कर रहा है जिसके पास संसद में आकर महत्वपूर्ण बहस में हिस्सा लेने का धर्य नहीं है और जो 'अचानक देश से गायब' होकर विदेश चला जाता है।
नायडू ने संवाददाताओं से कहा, 'राहुल विदेश में जाने और राजनीतिक परिदृश्य से अचानक गायब होने के अपने अनुभव से कह रहे होंगे.. महत्वपूर्ण बहस में भाग लेने के लिए संसद में भी नहीं आते। वे कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री थके हुए हैं।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस थकी हुई है और लोग इसे हटाना चाहते हैं। यही हो रहा है। अपनी निराशा को ढंकने के लिए वे इस तरह की ओछी टिप्पणी कर रहे हैं।'
वह उत्तरप्रदेश में राहुल के कथित बयान का जिक्र कर कर रहे थे जिसमें राहुल ने नरेन्द्र मोदी को थका हुआ बताया और कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री का बोझ हल्का कर सकते हैं और फिर से मुख्यमंत्री बनकर उन्हें कुछ आराम दे सकते हैं। राहुल ने कहा था कि 2019 में आगामी लोकसभा चुनावों में वे प्रधानमंत्री के सभी बोझ ले लेंगे और उन्हें सत्ता से बाहर भेज देंगे।
Source : News Nation Bureau