सीजफायर उल्लंघन पर वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- भूले नहीं 1971 की जंग

वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस्लामाबाद को 1971 की जंग को याद रखना चाहिए।

वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस्लामाबाद को 1971 की जंग को याद रखना चाहिए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सीजफायर उल्लंघन पर वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- भूले नहीं 1971 की जंग

उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस्लामाबाद को 1971 की जंग को याद रखना चाहिए। नायडू ने यह बात 'कारगिल पराक्रम परेड' के दौरान कही।

Advertisment

वेंकैया नायडू ने कहा, 'उन्हें याद रखना चाहिए कि 1971 में क्या हुआ था। उन्हें अपने देश पर ध्यान देना चाहिए और वहां शांति बनाए रखना चाहिए। हमारे पड़ोसी को यह समझना होगा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने से कोई फायदा नहीं मिलेगा।'

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। जिसका कोई धर्म नहीं होता है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीधे हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है।'

नायडू ने आगे कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसका एक इंच भी किसी को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उसका एक इंच भी, यहां तक कि PoK भी किसी को लेने नहीं दिया जाएगा।'

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल आज, पीएम मोदी से लेकर सांसद तक देंगे विदाई

बता दें पाकिस्तान पिछले कई दिनों से लगातार जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गोलाबारी में सेना के कई जवान शहीद हो चुके हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Terrorism pakistan 1971 war Venkaiah Naidu
Advertisment