पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में पंप हाउस की दीवार गिरने से एक आवासीय क्षेत्र में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को दी।
अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि इस घटना के संबंध में सुबह 7.49 बजे एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
8 फीट की ऊंचाई पर बनी 60 फीट की बाउंड्री वॉल कारों और कुछ दोपहिया वाहनों से टकराकर गिर गई।
हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS