logo-image

सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसा, फुटबाल टीम के 4 सदस्यों की मौत

पूर्वी सिक्किम जिले में एक दर्दनाक हादसे में फुटबॉल टीम के चार सदस्यों की मौत हो गई। वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने के कारण यह हादसा हुआ।

Updated on: 11 Aug 2018, 04:25 PM

नई दिल्ली:

पूर्वी सिक्किम जिले में एक दर्दनाक हादसे में फुटबॉल टीम के चार सदस्यों की मौत हो गई। वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई। पुलिस को शक है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ की सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि फुटबॉल टीम खमडोंग गांव से मैच खेलकर वापिस लौट रही थी।

गौरतलब है कि पिछले महीने रायगढ़ जिले में एक कॉलेज के छात्रों और स्टाफों से भरी बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें 31 लोग सवार थे।

और पढ़ें: बिहार में एक साथ कई जेलों में पुलिस की छापेमारी, पूरे राज्य में मचा हड़कंप

इस दुर्घटना में बस एक शख्स जीवित बच पाया। रत्नागिरी स्थित विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारी, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, आज सुबह 6:30 बजे राज्य के सबसे मशहूर महाबलेश्वर-पंचगनी हिल रिसोर्ट के लिए निकले थे।