/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/15/veersavarkargrandson-93.jpg)
ranjit savarkar( Photo Credit : (फोटो-ANI))
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयानों की वजह से विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में कहा था, 'बीजेपी के लोग मुझे संसद में माफी मांगने के लिए बोल रहे हैं. मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं, मैं माफी नहीं मागूंगा.' कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सियासी गलियारें में भूचाल आ गया, यहां तक महाराष्ट्र की राजनीति भी एक बार फिर गर्मा गई.
और पढ़ें: 'मेरा नाम सावरकर नहीं' पर बीजेपी का तीखा हमला, राहुल गांधी का उपयुक्त नाम 'राहुल जिन्ना'
वीर सावरकर पर इस तरह की बयानबाजी के लिए उनके पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी पर मानहानी केस की बात कहीं. उन्होंने कहा, ' इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा. इसके साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस भी दर्ज करवाऊंगा.' सावरकर ने कहा, 'किसी को भी वीर सावरकर के बारे में अपमानजनक शब्द नहीं कहना बोलना चाहिए. सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिख कार्रवाई करनी चाहिए.'
Ranjeet Savarkar, grandson of Veer Savarkar on Rahul Gandhi's 'My name is not Rahul Savarkar. I will never apologise for truth' remark: No one should say disrespectful words about him (Veer Savarkar). The government should take criminal action against Rahul Gandhi. pic.twitter.com/NLtGwMhw0y
— ANI (@ANI) December 15, 2019
रंजीत सावरकर ने कहा, 'आजादी के बाद भी 1950 तक जवाहरलाल नेहरू किंग जॉर्ज को भारत का राजा मानते रहे. हमें राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं का अपमान नहीं करना चाहिए. महाराष्ट्र में शिवसेना को कांग्रेस के मंत्रियों को हटा देना चाहिए और अल्पमत की सरकार चलानी चाहिए क्योंकि बीजेपी उनके खिलाफ नहीं जा रही है. ये मेरी मांग है. हम राहुल गांधी के खिलाफ कल हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं.'
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो