आज मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया, सुषमा स्वराज के निधन पर बोलीं वसुंधरा राजे

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि बहन सुषमा जी का निधन बीजेपी के लिए ही नहीं, देश के लिये भी एक अपूरणीय क्षति है

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि बहन सुषमा जी का निधन बीजेपी के लिए ही नहीं, देश के लिये भी एक अपूरणीय क्षति है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
आज मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया,  सुषमा स्वराज के निधन पर बोलीं वसुंधरा राजे

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरा देश गमगीन है. उनके आवास कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है. कई बड़े नेता उनके आवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, मन को हिला देने वाला ये समाचार सुन कर दिल को जो आघात पहुंचा है, उसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है. मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया.

Advertisment

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि बहन सुषमा जी का निधन बीजेपी के लिए ही नहीं, देश के लिये भी एक अपूरणीय क्षति है. वे एक नेक दिल,शालीन, सहज, स्पष्टवादी,ईमानदार और सबके सुख-दुःख में काम आने वाली इंसान थीं. विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: Sushma Swaraj last rite LIVE: सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हो गए पीएम नरेंद्र मोदी

इससे पहले पश्चिम  बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीएसपी प्रमुख मायावती और बीजेपी नेता हेमा मालिनी समेत कई नेता  सुषमा स्वराज के निधन पर संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज की दिलचस्प Love Story, पिता के सामने बेझिझक कह दी थी दिल की बात

सुषमा स्वराज का अंतिम यात्रा कार्यक्रम

सुबह 8 से 10.30 बजे तक जंतर-मंतर स्थित सुषमा स्वराज के निवास पर उनके अंतिम दर्शन होंगे. इसके बाद सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर पार्टी कार्यालय रखा जाएगा. यहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य पार्टी के नेता आएंगे. इसके बाद 3 बजे लोधी रोड शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj vasundhara raje RIP Sushma Swaraj
Advertisment