आर्म्स डील हनी ट्रैप में फंसने से वरुण का इनकार, कहा आरोप साबित करें

बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर पर आर्म्स डीलर के हनी ट्रैप में फंसने का गंभीर आरोप लगा है। आर्म्स डील में व्हिसलब्लोअर की भूमिका निभाने वाले एक अमेरिकी नागरिक एडमंड एलन ने वरुण गांधी पर ये आरोप लगाया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आर्म्स डील हनी ट्रैप में फंसने से वरुण का इनकार, कहा आरोप साबित करें

बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर पर आर्म्स डीलर के हनी ट्रैप में फंसने का गंभीर आरोप लगा है। आर्म्स डील में व्हिसल ब्लोअर की भूमिका निभाने वाले एक अमेरिकी नागरिक एडमंड एलन ने वरुण गांधी पर ये आरोप लगाया है। वरुण गांधी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

Advertisment

इस मामले में वरुण गांधी ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा है, “मेरे खिलाफ कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाए, जिन तथ्यों की और प्रमाणों की बात की गई है उन्हें साबित किया जाए और सामने लाया जाए। ये मेरी छवि खराब करने की कोशिश है। मैं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर क्रिमिनल डिफीमेशन का केस करूँगा।"

एडमंड एलन ने आरोप लगाया है कि आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा ने हनीट्रैप के जरिये वरुण गांधी को फंसाया था, और ये मामला तब का बताया जा रहा है जब वरुण गांधी डिफेंस कंसलटेटिव कमेटी के सदस्य थे।

वरिष्ठ वकील और स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके इस मामले को उठाया है। प्रशांत ने वरुण गांधी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ बताते हुए हमला बोला है।

वरुण गांधी ने कहा कि जब वो 22 साल के थे तब अभिषेक वर्मा से आखिरी बार मिले थे और उसके बाद कभी भी उससे मुलाकात नहीं हुई।

Source : News Nation Bureau

Varun Gandhi Arms Deal
      
Advertisment