Advertisment

परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में नजर आएगा ये बॉलीवुड अभिनेता

1971 भारत-पाकिस्तान जंग में अरुण ने अपनी बहादुरी दिखाई थी और दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में नजर आएगा ये बॉलीवुड अभिनेता

Arun Khetarpal( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

एक के बाद एक करके इस साल वरुण धवन (Varun Dhawan) की झोली में कई फिल्में आ रही हैं. कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग में बिजी वरुण धवन को अब श्रीराम राघवन का भी साथ मिल गया है. परमवीर चक्र से सम्मानित वॉर हीरो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (Arun Khetarpal) की बायोपिक में वरुण धवन लीड रोल में दिखेंगे.

फिलहाल बायोपिक का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. वैसे यह पहली बार है जब वरुण किसी बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे. 'बदलापुर' के बाद ये दूसरी बार है जब वरुण, श्रीराम राघवन और दिनेश विजान के साथ नजर आएंगे. 1971 भारत-पाकिस्तान जंग में अरुण ने अपनी बहादुरी दिखाई थी और दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे.

यह भी पढ़ें: The Sky Is Pink ने तीसरा दिन किया अपने नाम, ये रहा कुल कलेक्शन

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वरुण की डान्स फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. जिसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इसके अलावा वरुण धवन और सारा अली खान सुपरहिट कॉमिडी फिल्म 'कुली नं 1' के रीमेक में भी दिखाई देंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

India Pak War War Hero Arun Khetarpal Varun Dhawan Arun Khetarpal
Advertisment
Advertisment
Advertisment