वाराणसी में अब तक की सबसे बड़ी डकैती, 10 करोड़ रु के आभूषण लूट कर फरार हुए बदमाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बदमाशों ने शहर के अबतक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बदमाशों ने शहर के अबतक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वाराणसी में अब तक की सबसे बड़ी डकैती, 10 करोड़ रु के आभूषण लूट कर फरार हुए बदमाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बदमाशों ने शहर के अबतक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया है। वाराणसी के ठठेरी बाजार में सीताराम ज्वेलर्स से डकैतों ने हथियार के बल पर सोना, चांदी और हीरा लूट लिया जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Advertisment

7 की संख्या में आए लुटेरों ने दिन दहाड़े पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर दूर घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4.20 बजे दो लोग दुकान में ग्राहक बन कर आए और लॉकेट देखने के बहाने लूट पाट शूरू कर दी। इसी दौरान लुटेरों के चार और साथी दुकान में घुस गए। सभी बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके डीवीआर को भी तोड़ दिया।

मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

घटना के बाद आईजी जोन एन रविंद्र, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी राजेश यादव, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि सीताराम ज्वेलर्स शरह के सबसे बड़े ज्वेलर्स में एक हैं और इनका कारोबार पूर्वांचल से लेकर बिहार तक फैला हुआ है।

Source : News Nation Bureau

varanasi Robbery Jewelry store Jewelry shop looted
      
Advertisment