Vande Bharat Express: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की खबर है, बताया जा रहा है कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैट्री बॉक्स में आग लगी है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी. जब ट्रेन कुरवाई स्टेश के पास पहुंची तो इसके C14 कोच के बैट्री बॉक्स में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में किसी को कीई नुकसान नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
Madhya Pradesh | A fire was reported in battery box of one of the coaches in a Vande Bharat Express at Kurwai Kethora station. The fire brigade reached the site and extinguished the fire: Indian Railways
सोमवार सुबह 5.40 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20171 रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए निकली थी. तभी अचानक से ट्रेन के C-14 कोच में आग लग हई. ये घटना बीना स्टेशन से पहले हुई. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग बुझाई.
ये भी पढ़ें: सूर्य में आज फूट सकती है शक्तिशाली सौर ज्वाला, रूसी वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी
अधिकारियों का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग केवल बैटरी बॉक्स तक ही सीमित है. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग
- भोपाल से निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन
- किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Source : News Nation Bureau