370 पर घाटी के नेताओं को अब बाइडन से आस? 'देखिए देश की बहस' में

कश्मीर घाटी के 6 दलों का समूह गुपकार है जिसमें फारूक अब्दुल्ला गुपकार समूह के अध्यक्ष हैं. जम्मू कश्मीर के नेता गुपकार समूह के माध्यम से ऑर्टिकल 370 और 35A बहाल कराने का एजेंडा चला रहे हैं आज डिबेट के लिए आए मेहमानों ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के

कश्मीर घाटी के 6 दलों का समूह गुपकार है जिसमें फारूक अब्दुल्ला गुपकार समूह के अध्यक्ष हैं. जम्मू कश्मीर के नेता गुपकार समूह के माध्यम से ऑर्टिकल 370 और 35A बहाल कराने का एजेंडा चला रहे हैं आज डिबेट के लिए आए मेहमानों ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के

author-image
Ravindra Singh
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के साथ ही जम्मू कश्मीर में एक बार फिर अलगाववादी नेताओं के सुर बदलने लगे हैं. एनएसयूआई नेता जहांजेब सिरवाल ने जम्मू-कश्मीर में ऑर्टिकल 370 की बहाली के लिए अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन का नाम लेकर उम्मीद जगाई है. आपको बता दें कि इसके पहले भी जब से अलगाव वादी नेताओं को नजरबंदी से रिहा किया गया है तब से ही वो आए दिन इसको लेकर बैठक किया करते हैं. कश्मीर घाटी के 6 दलों का समूह गुपकार है जिसमें फारूक अब्दुल्ला गुपकार समूह के अध्यक्ष हैं. जम्मू कश्मीर के नेता गुपकार समूह के माध्यम से ऑर्टिकल 370 और 35A बहाल कराने का एजेंडा चला रहे हैं आज डिबेट के लिए आए मेहमानों ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ बातचीत की. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas joe-biden Article 370 आर्टिकल 370 Farooq abdullah Gupkar Group
      
Advertisment