Valentine Week :प्रपोज डे पर पुणे पुलिस का मजेदार पोस्ट, यूजर्स ने की प्रशंसा

सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट से बेहद खुश हुए और इस बाबत अपनी प्रशंसा जाहिर करने के लिए उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किए.

सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट से बेहद खुश हुए और इस बाबत अपनी प्रशंसा जाहिर करने के लिए उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Valentine Week :प्रपोज डे पर पुणे पुलिस का मजेदार पोस्ट, यूजर्स ने की प्रशंसा

पुणे पुलिस ट्वीट( Photo Credit : आईएएनएस)

अपनी हाजिरजवाबी और मजाकिया पोस्ट के लिए चर्चित पुणे पुलिस ने 'प्रपोज डे' के मौके पर एक बार फिर शनिवार को अपने अलग अंदाज से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. इस मौके पर मजाकिया पोस्ट करते हुए पुणे पुलिस ने लिखा, हे पुनेकर्स, आर यू ऑल वाई-फाईस? वी फील सो कनेक्टेड टू यू! (हे पुणेवासियों क्या आप सभी वाईफाई पर हैं? हम आपसे बहुत अधिक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं.) #प्रपोज डे हैशटैग पुणे पुलिस.

Advertisment

सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट से बेहद खुश हुए और इस बाबत अपनी प्रशंसा जाहिर करने के लिए उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किए.

एक यूजर ने लिखा, "इंडिया में पुणे पुलिस ही एकमात्र ऐसी पुलिस है, जिससे कनेक्ट होने पर डर नहीं लगता है."

दूसरे यूजर ने कहा, "हे पुनेकर्स, क्या तुम वाईफाई हो? सुनिश्चित करें कि आपके पास डब्ल्यूपीएस2 सुरक्षा सक्षम है, ताकि दुर्भावनापूर्ण व्यक्ति आपका लाभ ना उठाएं."

अन्य यूजर ने लिखा, "वेलेंटाइन वीक मनाने का अच्छा तरीका है."

वहीं एक और ने कहा, "पुणे सिटी पुलिस के साथ लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना ही अच्छा है."

Source : News Nation Bureau

propose day Pune Police Valentin Week Pune Police Funny Post Tweet viral of Pune Police
      
Advertisment