Advertisment

कांग्रेस पार्टी में विनीत पुनिया व वैभव वालिया को मिली नई जिम्मेदारी

कांग्रेस पार्टी में विनीत पुनिया व वैभव वालिया को मिली नई जिम्मेदारी

author-image
IANS
New Update
Vaibhav Walia

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस पार्टी में संचार विभाग में बदलाव के बाद लगातार अलग-अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस ने विनीत पुनिया को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव और पार्टी में आंतरिक संचार मामलों का प्रभारी बनाया है।

पुनिया अब तक कांग्रेस के मीडिया विभाग में सचिव की भूमिका निभा रहे थे। इसके साथ ही वैभव वालिया को संचार विभाग में सचिव की जिम्मेदारी मिली है। वह कांग्रेस महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश के साथ संबद्ध होंगे।

वहीं अमिताभ दुबे को संचार विभाग में शोध मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति दी।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को संचार विभाग का प्रभारी बनाया है। वह मीडिया, सोशल मीडिया और हर तरह के कम्युनिकेशन के प्रभारी बने हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment