वडोदरा पुलिस ने गुरुवार को एम एस यूनिवर्सिटी की एक छात्रा से मारपीट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सयाजीगंज पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, घटना पिछले वीकेंड की है, जब छात्रा यूनिवर्सिटी के कॉमर्स बिल्डिंग में खड़ी थी। इस बीच आरोपी घनश्याम रघुवंशी अचानक आ गया और उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया। वह परेशान था, क्योंकि छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया था।
जब छात्रा मदद के लिए चिल्लाई तो ड्यूटी पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड उसकी मदद के लिए दौड़ा। उसे देख आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने कहा कि रघुवंशी उसका पड़ोसी है।
एक थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS