बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अब दो अलग-अलग प्रोजेक्ट सर्वगुण संपन्न और ओटीटी शो मंडला मर्डर्स में नजर आएंगी।
उनका कहना है कि इससे उन्हें दो अलग-अलग दिलचस्प शैलियों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलेगा।
वाणी कहती हैं, सर्वगुण संपन्न और मंडला मर्डर्स जैसे प्रोजेक्ट से मेरा प्रयास हमेशा सबसे पहले परफॉर्मेंस में कुछ अलग करने का रहा है। ये दो प्रोजेक्ट मुझे एक्सपेरिमेंट करने का मौका देते हैं।
वह आगे कहती हैं, एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें नए स्टंट देखने को मिलेंगे और दूसरी छोटी टाइम फ्रेम फिल्म है। मैं बेहद उत्साहित हूं और इन फिल्मों का इंतजार कर रही हूं, जो जल्द ही रिलीज होगी।
कैमरे के पीछे बेहतरीन टैलेंट के साथ काम करने के लिए आभारी हूं, जिससे मुझे अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS