Advertisment

कांग्रेस ने केरल सरकार से पूछा-कहां है आर्थिक सर्वेक्षण

कांग्रेस ने केरल सरकार से पूछा-कहां है आर्थिक सर्वेक्षण

author-image
IANS
New Update
V D

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केरल विधानसभा में विपक्षी दल के नेता वी डी सतीशन ने राज्य सरकार ने पूछा कि बजट पेश करने से पहले सदन में पेश किया जाने वाला आर्थिक सर्वेक्षण कहां है।

वी डी सतीशन ने कहा कि बजट पेश करने की पूर्व संध्या पर आर्थिक सर्वेक्षण पेश न करके राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने परंपरा को तोड़ा है।

सतीशन ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण राज्य की वित्तीय और आर्थिक स्थिति के बारे में बारीकी से बताता है और इसे राज्य का योजना बोर्ड तैयार करता है। आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर ही बजट तैयार होता है और पेश होता है।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने कहा कि संवैधानिक रूप से यह जरूरी नहीं है और न ही आर्थिक सर्वेक्षणप पेरश करने के लिये किसी समय का बंधन है। हालांकि, अब तक आमतौर यह बजट से पहले पेश किया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बार बजट के दस्तावेजों के साथ सदस्यों को आर्थिक सर्वेक्षण का दस्तावेज भी दिया जा रहा है। सदस्य इसे अच्छी तरह देखकर सोमवार को चर्चा में में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, मैं नहीं चाहता कि आगे भी ऐसा ही होता रहे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment