उत्तराखंड के जसपपुर में डायनासोर के अवशेष मिलने की खबर से अफरा तफरी फैल गई। डायनासोर के अवशेष मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisment
जसपुर पुलिस ने कहा, 'लोगों ने बताया कि डायनासोर के अवशेष पाए गए हैं। खबर मिलते ही हम वहां पहुंचे। हमे वहां डायनासोर के आकार के जानवर का अवशेष दिखा, लेकिन यह कुछ भी हो सकता है।'
पुलिस ने आगे कहा, 'हमने अधिकारियों को इस बारे में बताया जो अब पता लगाएंगे ही यह क्या है।'
People said remains of a dinosaur were found. On reaching there we found remains of animal resembling dinosaur's shape but it could be anything. We informed authorities which will establish what it is.: Jaspur Police on remains of unidentified animal found in Jaspur #Uttarakhandpic.twitter.com/mDVTaI3ArT