Advertisment

चीनी कंपनी ने दिखाई हिमाकत, जूतों के डिब्बों पर बनाया तिरंगा

चीनी कंपनियों ने भारत में जूते के डिब्बे भेजे हैं इन डिब्बों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बना हुआ है। जूतों की नई पैकिंग से अब एक नया बवाल शुरू हो गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
चीनी कंपनी ने दिखाई हिमाकत, जूतों के डिब्बों पर बनाया तिरंगा

जूतों की पैकिंग पर बनाया तिरंगा

Advertisment

चीनी कंपनियों ने भारत में जूते के डिब्बे भेजे हैं इन डिब्बों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बना हुआ है। जूतों की नई पैकिंग से अब एक नया बवाल शुरू हो गया है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दुकानदार बिशन सिंह बोरा ने बताया कि उन्होंने थोक विक्रेता से जूतों की एक खेप मंगाई थी। उन्होंने जब जूतों की खेप को खोला तो उसमें हर डिब्बे पर तिरंगा बना हुआ था। इन जूतों पर मेड इन चाइना भी लिखा हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने जूते की खेप जब्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये जूतों की खेप रुद्रपुर के तमन्ना फुटवियर नाम की दुकान से आई है। यह राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला है।

पुलिस ने मामला दुकानदार के बयानों के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: हरियाणा हिंसा पर राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल बैठक, हरकत में आई सरकार

और पढ़ें: डेरा सच्चा समर्थकों की हिंसा पर पूर्व सीएम हुडा ने खट्टर सरकार से मांगा इस्तीफा

Source : News Nation Bureau

uttrakhand Shopkeeper china Tricolour shoe box almora
Advertisment
Advertisment
Advertisment