उप्र : बोरे में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

लखनऊ के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में मोहन मीकिंस फैक्ट्री के पास गोमती नदी के किनारे मंगलवार सुबह एक महिला का शव बोरे में पड़ा मिला।

लखनऊ के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में मोहन मीकिंस फैक्ट्री के पास गोमती नदी के किनारे मंगलवार सुबह एक महिला का शव बोरे में पड़ा मिला।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उप्र : बोरे में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बोरे में मिला महिला का शव (प्रतीकात्मक चित्र)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में मोहन मीकिंस फैक्ट्री के पास गोमती नदी के किनारे मंगलवार सुबह एक महिला का शव बोरे में पड़ा मिला। बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहन मीकिंस फैक्ट्री के पास गोमती नदी के अग्रसेन घाट के निकट झाड़ियों में मंगलवार सुबह एक बंद बोरे में लाश मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसके अंदर महिला का शव था। पुलिस का कहना है कि शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है। लेकिन अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामला: लालू यादव के बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी देवी से IT की पूछताछ

पुलिस ने आस-पास के लोगों को पहचान के लिए बुलाया, लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। आशंका जताई जा रही है कि महिला से दुराचार किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है।

एसएसपी दीपक कुमार का कहना है, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।'

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने रामपाल को दो मामलों में किया बरी, फिलहाल जेल में ही रहेंगे

HIGHLIGHTS

  •  महिला का शव बोरे में मिलने से लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र में फैली सनसनी
  •  पुलिस का कहना है कि शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, महिला से दुराचार की आशंका 

Source : IANS

Lucknow Utter Pradesh rape woman body
      
Advertisment