स्वाइन फ्लू का कहर, उत्तराखंड के देहरादून में दो की मौत

एक मरीज का इलाज जॉली ग्रांट में हिमालयन अस्पताल में चल रहा था, जबकि दूसरे का उपचार देहरादून के मैक्स अस्पताल में हो रहा था। एच1 एन1 वायरस से संक्रमित एक अन्य मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
स्वाइन फ्लू का कहर, उत्तराखंड के देहरादून में दो की मौत

स्वाइन फ्लू से देहरादून में मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत की खबर आई हैं। यह दोनों मौत राज्य की राजधानी देहरादून में हुईं।

Advertisment

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक मरीज का इलाज जॉली ग्रांट में हिमालयन अस्पताल में चल रहा था, जबकि दूसरे का उपचार देहरादून के मैक्स अस्पताल में हो रहा था।

एच1 एन1 वायरस से संक्रमित एक अन्य मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तारा पंत ने बताया कि दो मृतकों से एक 47 वर्षीय पुरुष और एक अन्य 45 वर्षीया महिला है। जिले में मार्च के बाद से फ्लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: जब फ्रांस के दौरे पर ट्रंप ने ब्रिगेट मैक्रों से कहा, 'आपकी फिगर बहुत अच्छी है'

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने निजी व सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा सुविधा केंद्रों तथा नर्सिग होम आदि को सतर्क रहने के लिए कहा है।

स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही इंदौर से भी स्वाइन फ्लू के दो मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: खंडवा में किशोर कुमार के पैतृक घर को गिरानेे का नोटिस, मकान मालिक ने दी 24 घंटे की मोहलत

Source : IANS

dehradun Uttarakhand Swine Flu Swine Flu
      
Advertisment