उत्तराखंड के लम्बागढ़ के रास्ते पर भूस्खलन से मंगलवार को बद्रीनाथ राजमार्ग बंद हो गया है। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं, लेकिन वो अभी फंसे हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा, 'मलबे को हटाने का काम चल रहा है और कुछ समय में मार्ग साफ हो जाएगा।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में जॉलजीवी-मुन्सयारी मार्ग भी प्रभावित हो गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित
पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और बद्रीनाथ सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बुधवार तक और अधिक बारिश का अनुमान जताया है।
बद्रीनाथ के आसपास की पहाड़ियों में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई।
यह भी पढ़ें: LIVE: भारी बारिश से बेहाल मुंबई, PM ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
HIGHLIGHTS
- भूस्खलन से बद्रीनाथ राजमार्ग हुुआ प्रभावित
- बद्रीनाथ सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है
Source : IANS