उत्तराखंडः अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड प्रशासन ने अगले 48 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टेहरी, चमोली और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड प्रशासन ने अगले 48 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टेहरी, चमोली और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उत्तराखंडः अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

भारी बारिश की चेतावनी (फोटो-IANS)

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड प्रशासन ने अगले 48 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टेहरी, चमोली और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटे सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।

Advertisment

भारी बारिश के संकेत को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून में 6 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। भूस्खलन और बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर वार्षिक चार धाम यात्रा भी रोक दी गई है।

आपको बता दें कि काली और गोरे नदियां पहले ही उफान पर हैं। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि शनिवार, रविवार और सोमवार को राज्य के ज्यादातर स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने जिला अधिकारियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को कुछ स्थानों पर बादल फटने की चेतावनी दी है।

पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग स्थगित कर दी गई है और उन्हें अधिक ऊंचाई पर ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, जानें किन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand heavy rainfall in Uttarakhand heavy rainfall in dehradun heavy rainfall in haridwar all school shut down in dehradun
      
Advertisment