उत्तराखंडः देहरादून में सेना ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का हेलीकॉप्टर उतरने से रोका, हेलीपैड पर रखे ड्रम

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दुर्घटना में बाल बाल बच गए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को देहरादून के जीटीसी हेलिपैड पर सेना ने उतारने से मना कर दिया

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दुर्घटना में बाल बाल बच गए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को देहरादून के जीटीसी हेलिपैड पर सेना ने उतारने से मना कर दिया

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उत्तराखंडः देहरादून में सेना ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का हेलीकॉप्टर उतरने से रोका, हेलीपैड पर रखे ड्रम

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दुर्घटना में बाल बाल बच गए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को देहरादून के जीटीसी हेलिपैड पर सेना ने उतारने से मना कर दिया और सेना के एक अधिकारी ने इसके लिए हेलिपैड पर दो ड्रम रख दिए जिसके बाद मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने इसको लेकर सेना के सामने शिकायत दर्ज की है।

Advertisment

शिकायत में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री की गाड़ी जिस दौरान जीटीसी हेलिपैड पर मुख्य द्वार से जा रही थी, तब वहां पर एक सैन्य अधिकारी जो कि अपनी प्राइवेट गाड़ी पर सवार थे, उन्होंने रास्ता रोका। इसके कारण मुख्यमंत्री को काफी देर तक इंतज़ार भी करना पड़ा।

इस दौरान सैन्य अधिकारी गाड़ी ना हटाने की जिद पर अड़ा रहा, उन्होंने कहा कि आप लोग ठीक नहीं हैं ये सेना का इलाका है। जब उन्हें बताया गया कि गाड़ी में मुख्यमंत्री हैं तब काफी अनमने ढंग से उन्होंने अपनी गाड़ी हटाई।

इसके बाद जब वहां पर सीएम का हेलिकॉप्टर लैंड होना था, तो सेना के कुछ अधिकारियों ने दो ड्रम हेलिपैड पर रख दिए जिसके कारण हेलिकॉप्टर को दूसरी जगह लैंड करना पड़ा, हालांकि ये लैंडिंग करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह उत्तरकाशी के सावंणी गांव में अग्निकांड से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री चेक देने के लिए गए थे।

इसकी जांच के लिए सचिवालय ने उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है। इतना ही नहीं इसकी शिकायत गृह मंत्रालय से की गई है। वहीं, सीएम ने भी मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जमीन सेना की निजी नहीं है, यह भारत देश की जमीन है।

और पढ़ेंः जम्मू कश्मीरः पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में किया सीजफायर उल्लंघन, 3 लोग घायल 

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand News in Hindi indian-army Trivendra Singh Rawat helicopter lending Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat
      
Advertisment