CAA और NRC विरोध प्रदर्शन के बीच राजपथ पर उत्तर प्रदेश की 'सूफी झांकी'

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी का अलग ही नजारा देखने को मिला. सर्वधर्म समभाव का संदेश देती इस झांकी को सूफी अंदाज में सजाया गया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
CAA और NRC विरोध प्रदर्शन के बीच राजपथ पर उत्तर प्रदेश की 'सूफी झांकी'

राजपथ पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी( Photo Credit : ANI)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में इस कानून का सबसे अधिक विरोध हो रहा है. इस कानून को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया जा रहा है. इसी बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी का अलग ही नजारा देखने को मिला. सर्वधर्म समभाव का संदेश देती इस झांकी को सूफी अंदाज में सजाया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने तोड़ी 48 साल पुरानी परंपरा, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजपथ पर जब उत्तर प्रदेश की झांकी निकली तो उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी के घाट व गंगा की निर्मल धारा और बाराबंकी के देवा शरीफ के सूफियाना अंदाज का अहसास कराया गया. झांकी के अगले भाग में शास्त्रीय संगीत से जुड़े वाद्य-यंत्रों को प्रदर्शित किया गया तो वहीं पीछे सूफी अंदाज में मस्जिद भी दिखाई गई. उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी की संगीत परंपरा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले प्रख्यात शहनाई वादक भारत रत्न उस्ताद बिसमिल्ला खां, तबला सम्राट पंडित सामता प्रसाद (गुदई महाराज) और स्वर सम्राज्ञी गिरिजा देवी की प्रतिकृतियां भी प्रदर्शित की गई. इसके अलावा काशी की संत परंपरा को विशिष्ट पहचान देने वाले संत कबीर और संत रविदास की प्रतिकृतियां मौजूद रहीं. झांकी से सर्वधर्म समभाव का संदेश देने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ेंः 71वें गणतंत्र दिवस परेड में 'चिनूक' हेलीकॉप्टर भी होगा शामिल, जानिए क्या है इसकी खासियत

जम्मू-कश्मीर की झांकी से घर वापसी का संदेश
उत्तर प्रदेश के साथ ही जम्मू कश्मीर की झांकी ने भी सभी को आकर्षित किया. राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर को नए अंदाज में डोगरी और कश्मीरी विरासत से रूबरू कराया गया. झांकी में जम्मू के बसोली स्कूल की पारंपरिक पेंटिंग भी देखने को मिली. झांकी बैक टू विलेज थीम पर आधारित रही. इसमें एक कोशिश यह भी की गई कि शहरों में रहने वाले गांवों की ओर रुख करें. झांकी के अगले भाग में कश्मीर बुनकर शाल की कढ़ाई करते दिखे.

यह भी पढ़ेंः जिस फिरोज खान की BHU में नियुक्ति पर मचा था बवाल, उनके पिता को मिला पद्मश्री

राजपथ पर दिखीं 16 राज्यों की झांकी
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर 16 राज्यों और छह मंत्रालयों सहित कुल 22 झांकियां दिखाई दी. उत्तर प्रदेश के अलावा राजपथ पर पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, असम की झांकियां शामिल हैं.

Source : Kuldeep Singh

rajpath Uttar Pradesh caa Republic Day 2020 nrc
      
Advertisment