बाबुओं पर सख्ती, अब लैंडलाइन पर फोन कर योगी लेंगे अधिकारियों की क्लास

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गर्मियों में राज्य के सभी गांवों को शाम सात बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बिजली देने का फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गर्मियों में राज्य के सभी गांवों को शाम सात बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बिजली देने का फैसला लिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बाबुओं पर सख्ती, अब लैंडलाइन पर फोन कर योगी लेंगे अधिकारियों की क्लास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गर्मियों में राज्य के सभी गांवों को शाम सात बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बिजली देने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने लापरवाह अफसरों पर लगाम करने के लिए एक और फैसला किया है।

Advertisment

योगी सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच कभी भी लैंडलाइन पर अधिकारियों को फोन करेंगे। इसके साथ ही सरकार 100 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी।

बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'बिजली की समस्या का डेडलाइन के भीतर समाधान किया जाएगा। गांवों में शाम सात बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक बिजली रहेगी। इसके साथ ही बिजली आंधी तूफान से प्रभावित होने की स्थिति में बिजली की तारों को जल्द से जल्द ठीक करना होगा।'

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में 9 विशेष अधिकारियों की तैनाती करेगी मोदी सरकार

शर्मा ने कहा जनता की शिकायतों के समाधान के लिए हर दिन सरकार का एक मंत्री लखनऊ के पार्टी दफ्तर में बैठेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'जिस जिले से ज्यादा शिकायत आई तो डीएम और अधिकारियों को बुलाकर तलब किया जाएगा।'

संगठन और सरकार में समन्वय बनाने के लिए एक कोर ग्रुप का भी गठन किया गया है। 

शर्मा ने कहा, 'जन सुनवाई के दौरान एक मंत्री मुख्यमंत्री के साथ मौजूद होगा। और साथ ही थाना दिवस पर थाना प्रभारी को जनता से मिलने का आदेश दिया गया है।'

और पढ़ें: यूपीः CM योगी आदित्यनाथ का नया फॉर्मूला, विकास के लिए हर मंत्री को सौंपी एक जिले की कमान 

HIGHLIGHTS

  • योगी सरकार का बड़ा फैसला, गर्मियों में गांवों को शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक मिलेगी बिजली
  • जनता की शिकायतों के समाधान के लिए हर दिन सरकार का एक मंत्री लखनऊ के पार्टी दफ्तर में बैठेगा

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath UP Govt
      
Advertisment