logo-image

UP: डैम में नहाने गए तीन युवक डूबे, पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भेजे शव

उत्तर प्रदेश के शाजापुर के तीन युवकों की डैम में डूबने से मौत हो गई. रंगपंचमी की छुट्टी के चलते ग्राम सांप खेड़ा स्तिथ चीलर डेम में तीनों युवक डूब गए.

Updated on: 25 Mar 2019, 05:05 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के शाजापुर के तीन युवकों की डैम में डूबने से मौत हो गई. रंगपंचमी की छुट्टी के चलते ग्राम सांप खेड़ा स्तिथ चीलर डेम में तीनों युवक डूब गए. इस हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद तीनों युवकों का शव निकाला गया. शवों की शिनाख्त के बाद तीनों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. तीनों मृतक युवकों की पहचान गौरव गोभुज, दीपक जाधव ओर सावन बैरागी के रुप में हुई है.

तीनों युवक शाजापुर के रहने वाले थे. तीनों युवकों की उम्र 19 से 25 साल के बीच है. ये तीनो अपने दोस्तों के साथ चीलर डेम पर होली मनाने के बाद गए थे. काफी देर तक युवक बाहर नहीं आने पर पुलिस को सूचित किया गया. इस खबर के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.