/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/08/diwali2018-61.jpg)
बच्ची के मुंह में बम रख लगाई आग (फोटो- IANS)
उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिवाली के दिन एक शख्स ने तीन साल की बच्ची के मुंह में पटाखा रख कर आग लगा दी. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. धमाका इतना तेज़ था कि बच्ची के 50 टांके लगे है और गले में संक्रमण हो गया. पुलिस का कहना है कि दीवाली की शाम को एक शरारती युवक ने बच्ची के मुंह में सुतली बम रख कर जला दिया.
बच्ची को अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना मिलक गांव की दौराला सड़क पर हुई. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. बच्ची के पिता शाशि कुमार ने अपनी शिकायत में स्थानीय युवक हरपाल का नाम लिया है.
और पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला
बच्ची के पिता का कहना है कि हरपाल घर के बाहर खेल रही बेटी के पास गया और उसके मुंह में सुतली बम डाल कर आग लगा दी. बम फटने के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Source : News Nation Bureau