यूपी लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस ने किसी भी गठबंधन से किया इंकार

फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भले ही धुर-विरोधी सपा-बसपा ने साथ आने का एलान कर दिया हो पर कांग्रेस ने अकेले ही चुनाव लड़ने की ठान ली है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस ने किसी भी गठबंधन से किया इंकार

यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर

उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भले ही धुर-विरोधी सपा-बसपा ने साथ आने का एलान कर दिया हो पर कांग्रेस ने अकेले ही चुनाव लड़ने की ठान ली है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

Advertisment

यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा, ‘कांग्रेस ने फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिये हैं। कांग्रेस अन्य पार्टियों के बीच बनी सहमति या गठबंधन से अलग अकेले ही मुकाबला करेगी।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश और अन्य जगह यह करती रहेगी। जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है।’

यह भी पढ़ें: INX मीडिया केस में कार्ति की याचिका पर SC ने ED को भेजा नोटिस, 8 मार्च को होगी अगली सुनवाई

गौरतलब है कि कांग्रेस फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में साथ आकर और एकजुट होकर लड़ने को लेकर दबाव में है।

आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव होना है और 14 मार्च को मतगणना होगी। दोनों सीटें बीजेपी के लिहाज से खास मानी जा रही हैं क्योंकि गोरखपुर से मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ और फूलपुर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे।

और पढ़ें- इंद्राणी बोली कार्ति चिदंबरम ने ली घूस, ED ने कहा- 1.8 करोड़ रुपये किया ट्रांसफर

Source : News Nation Bureau

Up Losabha By election raj babbar Gorakhpur Election
      
Advertisment