यूपी लोकसभा उपचुनावः आरएलडी ने दिया एसपी को समर्थन

आरएलडी ने राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी एसपी और बीएसपी के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया है।

आरएलडी ने राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी एसपी और बीएसपी के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी लोकसभा उपचुनावः आरएलडी ने दिया एसपी को समर्थन

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर में होने जा रहे लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) को समर्थन देने का फैसला लिया है।

Advertisment

आरएलडी ने राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी एसपी और बीएसपी के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी आरएलडी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने दी।

उन्होंने कहा, 'आरएलडी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी के खिलाफ और सांप्रदायिकता के फैलाव को रोकने के लिए विपक्षी एकता की पहल को मजबूत करने के लिए फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में एसपी को समर्थन देने का निर्णय लिया है।'

उन्होंने कहा कि आरएलडी ने राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी एसपी और बीएसपी के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया है। यह समर्थन किसानों और नौजवानों को धोखा देने वाली ताकतों का सफाया करेगा।

इसे भी पढ़ेंः मायावती ने खारिज की एसपी के साथ गठबंधन की बात

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने कहा कि इससे प्रदेश में किसानों, मजदूरों और कमजोर तबके के लोगों को अपनी आवाज बुलंद करने का हौसला बढ़ेगा।

बता दें कि दो सीटों पर 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी ने रविवार को एसपी के उम्मीदवारों का समर्थन करने का ऐलान किया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पहले ही एसपी का समर्थन करने की घोषणा कर चुकी है, और चर्चा है कि अब कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार वापस लेने पर विचार कर रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Loksabha Election Uttar Pradesh gorakhpur UP BSP RLD SP phoolpur
      
Advertisment