केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कल करेंगे राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी राज्यसभा सदस्य पद के लिए 3 जनवरी को नामांकन करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी राज्यसभा सदस्य पद के लिए 3 जनवरी को नामांकन करेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कल करेंगे राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो)

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी राज्यसभा सदस्य पद के लिए 3 जनवरी को नामांकन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के मंत्री एवं संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन करेंगे।

Advertisment

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया हरदीप सिंह पुरी दोपहर 11 बजे से 12 के बीच नामांकन करेंगे। राज्यसभा की सीट पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद 2 सितंबर को खाली हुई थी।

मनोहर पर्रिकर को बीजेपी की ओर से नवंबर 2014 में यूपी से राज्यसभा भेजा गया था। जिसके बाद उन्हें रक्षामंत्री बनाया गया था। लेकिन मार्च 2017 में उनके गोवा का सीएम बनने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद ये राज्यसभा सीट खाली हो गई थी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में खाली हुई एक राज्यसभा सीट के लिए 29 दिसम्बर को नोमिनेशन शुरू हुआ था। नॉमिनेशन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी को रखी गई है। सभी के प्रपत्रों की जांच के लिए 6 जनवरी का समय रखा गया है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 जनवरी तय की गई है। 16 जनवरी को मतदान होगा।

और पढ़ें: सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे

Source : News Nation Bureau

News in Hindi CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh Hardeep Singh Puri hardeep singh file nomination
      
Advertisment