BHU हिंसा: PM मोदी के दखल के बाद योगी सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

शनिवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज और हिंसा के बाद मंगलवार को मामले में न्यायिक आयोग गठित किया गया है।

शनिवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज और हिंसा के बाद मंगलवार को मामले में न्यायिक आयोग गठित किया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
BHU हिंसा: PM मोदी के दखल के बाद योगी सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी (फोटो ANI)

शनिवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में लाठीचार्ज और हिंसा के बाद मंगलवार को मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है।

Advertisment

सोमवार को इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब तलब किया था। पीएम मोदी और शाह के इस दखल के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है।

बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया, 'इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस वी के दीक्षित की नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई है। समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई की जाएगी।'

और पढ़ें: BHU हिंसा पर बोले राज बब्बर, बेटी बचाओ का नारा बेटी पिटवाओ में बदल गया

मामले की संगीनता को देखते हुए त्रिपाठी ने कहा कि कार्रवाई के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'किसी व्यक्ति की अस्मिता का बहुत महत्व होता है, लेकिन संस्थाओं की अस्मिता का भी ध्यान रखना चाहिए।'

बता दें कि सोमवार को इस मामले में वाराणसी पुलिस ने बीएचयू में हिंसा के बाद 1,200 अज्ञात स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  

और पढ़ें: कुलपति जीसी त्रिपाठी दिल्ली तलब, कमीश्नर ने सौंपी रिपोर्ट

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh BHU Banaras Hindu University Judicial Probe govt violence in bhu
      
Advertisment