/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/27/37-Yogi.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज 22 साल पुराना मामला सरकार ने वापस ले लिया है। जिसपर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने निशाना साधा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जब ख़ुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और मौजूदा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल समेत 13 लोगों के खिलाफ 27 मई, 1995 को गोरखपुर के पीपीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसे सरकार ने वापस ले लिया है।
जब ख़ुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2017
योगी पर गोरखपुर के पीपीगंज इलाके में धारा 144 तोड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का आरोप था। दरअसल, योगी सरकार ने 22 दिसंबर को एक कानून (कंपोजिशन ऑफ़ ऑफ़ेंसेज एंड एबेटमेंट ऑफ़ ट्रायल्स) बनाया है, जिसके तहत 20,000 राजनीतिक मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
और पढ़ें: मोदी सरकार ने कहा, खालिस्तान आंदोलन को फिर जिंदा करने में जुटा ISI
HIGHLIGHTS
- CM योगी के खिलाफ दर्ज 22 साल पुराना आपराधिक मामला सरकार ने वापस लिया
- अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- जब ख़ुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का
Source : News Nation Bureau