जब शॉपिंग करते-करते एक दूसरे को चप्पल से मारने लगी महिलाएं

मामला बढ़ता देख दुकानदार को बीच में आना पड़ा और किसी तरह उसने मामला शांत करवाया

मामला बढ़ता देख दुकानदार को बीच में आना पड़ा और किसी तरह उसने मामला शांत करवाया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
जब शॉपिंग करते-करते एक दूसरे को चप्पल से मारने लगी महिलाएं

प्रतिकात्म तस्वीर

महिलाओं को शॉपिंग करना तो पसंद है लेकिन इसके लिए वह एक दूसरे को चप्पल मारने पर उतारु हो जाएं, ऐसा नजारा कभी-कभी ही देखनो को मिलता है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें दो महिलाओं के बीच एक सूट को लेकर लड़ाई शुरू हो गई. बात इस हद तक बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे पर चप्पले चलाने लगीं.

शॉपिंग कपरे-करते पसंद आया एक ही सूट और फिर...

Advertisment

मामला नजीबाबाद के कपड़ा बाजार का है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो महिलाएं एक ही दुकान से सूट खरीद रही थीं. दोनों को एक वक्त पर एक ही सूट पसंद आया. दोनों में बहस शुरू हुई लेकिन कोई भी सूट को छोड़ने के लिए राजी नहीं हुआ. देखते ही देखते दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. फिर दोनों ओरतें दुकान से बाहर निकली और एक दुसरे पर चप्पल चलाने लगी. मामला बढ़ता देख दुकानदार को बीच में आना पड़ा और किसी तरह उसने मामला शांत करवाया.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh UP Bijnaur two women fight women shopping
Advertisment