Advertisment

पीएम मोदी बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्धाटन किया. पीएम ने यहां पर गोरखपुर उर्वरक संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm in gorakhpur

गोरखपुर में पीएम ने 9600 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया( Photo Credit : twitter)

Advertisment

गोरखपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम ने यहां गोरखपुर उर्वरक संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किया. 2016 में पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। पीएम मोदी ने इस दौरान गोरखपुर एम्स का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने लोगों को भोजपुरी भाषा में बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्म अध्यात्म और क्रांति की नगरी गोरखपुर का देवतुल्य लोगों को प्रणाम करता हूं. आप सभी लोग खाद कारखाना और एम्स का बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे. आज वो घड़ी आ गई. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

आपका जोश आपके लिए हमें काम करने की ऊर्जा, ताकत देते हैं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मंच पर आया, तो मैं सोच रहा था कि ये भीड़ है. यहां नजर भी नहीं पहुंच रही. जब उस तरफ देखा तो इतनी भारी भीड़, शायद उनको न दिखाई दे रहा होगा, न सुनाई दे रहा होगा. फिर भी इतनी बड़ी भीड़ यहां आई है. आपका जोश आपके लिए हमें काम करने की ऊर्जा, ताकत देते हैं. पांच वर्ष पहले एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास किया था. आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण कर रहा हूं. आईसीएमआर के रीजनल रिसर्च सेंटर को नई इमारत मिली है. मैं यूपी के लोगों को बधाई देता हूं. 

पीएम मोदी ने कहा 'साथियों गोरखपुर में खाद कारखाने, एम्स का शुरू होना, कई संदेश दे रहा है. जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम होते हैं. जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती. जब गरीब, शोषित और वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वह परिणाम सामने दिखाई देते हैं'. उन्होंने कहा कि गोरखपुर का आज का कार्यक्रम इसका बात का सबूत है कि नया भारत जब ठान लेता है, तो इसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. 

खाद की कमी को खत्म करने को लेकर कदम उठाए

पीएम ने कहा, हमने यूरिया के गलत उपयोग को रोका. इसकी शत प्रतिशत नीम कोटिंग की. हमने किसानों को सॉइल कार्ड की सुविधा दी और यूरिया के उत्पादन  को बढ़ाने का काम किया. बंद पड़े कारखानों को खोलने को लेकर हमने फिर से ताकत लगाई। इसी के तहत चार बड़े खाद कारखाने हमने चुने, आज एक की शुरुआत हो रही है. बाकी भी अगले सालों में शुरू हो जाएंगे. 

खाद के मामले में आत्मनिर्भरता जरूरी- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, मैंने खाद कारखाने के शिलान्यास के समय कहा था कि इसकी वजह से गोरखपुर विकास की नई कहानियां लिखेगा. ये किसानों को पर्याप्त खाद देगा. इससे रोजगार और स्वरोजगार के कई अवसर होंगे. वहीं नए बिजनेस शुरू हो सकेंगे. ट्रांसपोर्टेशन और अन्य बिजनेस को भी मदद मिल सकेगी.  

पीएम मोदी ने कहा, अब खाद के लिए विदेश पैसे नहीं भेजने होंगे. भारत का पैसा, भारत में ही लगेगा. खाद के मामले में आत्मनिर्भरता किस लिए जरूरी है, यह हमने कोरोना काल में भी देखा है. कोरोना के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन लगा. आवाजाही रुक गई, सप्लाई चेन टूट गई. इससे खाद की कीमतों में इजाफा हुआ. लेकिन हमारी सरकार ने सुनिश्चित करा कि खाद के दाम भले ही दुनिया में बढ़ें, लेकिन हम किसानों पर जोर नहीं पड़ने देंगे.  

पीएम मोदी ने सपा पर हमला बोला

पीएम मोदी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें आतंकियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है. पीएम मोदी ने कहा, ये लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं. पीएम मोदी ने कहा, लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए. लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से ज्यादा मतलब है.

16 एम्स बनाने का काम चल रहा- पीएम

पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी ने 6 एम्स पारित किए. पिछले कुछ सालों में देशभर में 16 एम्स चलाने पर काम जारी है. उनका लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो. उन्हें खुशी कि यहां सभी जिलों मे मेडिकल कॉलेज बनने का काम जारी है. हाल ही में उन्होंने नौ मेडिकल का शिलान्यास एक साथ किया. इतना ही नहीं यूपी आज 17 करोड़ वैक्सीन की डोज पर पहुंच रहा है. हमारे लिए जनता का स्वास्थ सर्वोपरि है.  

गन्ना का एमएसपी बढ़ाया गया- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, गन्ना किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाया गया है. पिछली सरकार ने जहां दस सालों में जो भुगतान किया, वही भुगतान योगी सरकार ने सिर्फ 4.5 साल में कर दिया.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने इस दौरान गोरखपुर एम्स का भी उद्घाटन किया
  • पीएम ने कहा, हमने यूरिया के गलत उपयोग को रोका
  • कहा, लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment