Advertisment

पूरी तरह नहीं टला आंधी तूफान का खतरा, 24 घंटों में मौसम में बदलाव के आसार

मौसम विभाग के अनुसार हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में मामूली बदलाव आने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पूरी तरह नहीं टला आंधी तूफान का खतरा,  24 घंटों में मौसम में बदलाव के आसार

24 घंटों में मौसम में बदलाव के आसार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में मामूली बदलाव आने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी लेकिन बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है और कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में हालांकि मौसम साफ रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 23़ 3 डिग्री, बनारस का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 25 डिग्री और झांसी का 25़ 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि आंधी तूफान का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। 11 मई तक मौसम में बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं। कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी और कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।

बता दे कि मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में भीषण आंधी और तूफान आने का अंदेशा जताने के बाद केंद्र सरकार ने 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रेदशों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान ने भीषण कहर ढाया और 100 लोगों की जान चली गई थी।

और पढ़ें: बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल हो सकते हैं पापा लालू, आज मिल सकती है पैरोल

Source : IANS

North India storm Uttar Pradesh weather
Advertisment
Advertisment
Advertisment