logo-image

जेपी नड्डा की नई टीम में उत्तर प्रदेश का दबदबा, 11 लोगों को मिली जगह

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे राजेश अग्रवाल को भाजपा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

Updated on: 26 Sep 2020, 08:29 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अपनी नई टीम घोषित कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम में उप्र के 11 लोगों को जगह देकर राज्य का दबदबा बरकार रखा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को दो बार शिकस्त देने वाली लोकसभा सदस्य रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनकर बड़ा इनाम दिया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे राजेश अग्रवाल को भाजपा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा शिवप्रकाश राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री पद पर यथावत हैं. इनके साथ चायल से सांसद विनोद सोनकर तथा बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री, अमित मालवीय को प्रभारी आइटी व सोशल मीडिया सेल, फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधाशु त्रिवेदी व सैय्यद जफर इस्लाम के साथ सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट गौरव भाटिया को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा की टीम में महामंत्री रहे अनिल जैन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के दारा सिंह चौहान, किसान मोर्चा के वीरेन्द्र सिंह मस्त तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता व विजय सोनकर शास्त्री को जगह नहीं मिली है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की घोषित की गई केंद्रीय टीम के सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नई केंद्रीय टीम के सभी सदस्य अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प के साथ संगठन के निर्माण में नए आयाम स्थापित करेंगे. 

इसके अलावा तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का प्रमुख बनाया गया है. वहीं ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण, अल्पसंख्य मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्धीकी, लाल सिंह आर्य एससी मोर्चा के प्रमुख और समीर ओरां को एसीटी मोर्चा के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है.बिहार से पहले बीजेपी ने 23 नए प्रवक्ता बनाये हैं जो मीडिया को हैंडल करेंगे. नए प्रवक्ताओं में संजू वर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, एम किकोन, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपराजिता सारंगी, राजीव चंद्रशेखर, हिना गवित, गुरुप्रकाश, राजू बिष्ट , एम किकोन, नुपुर शर्मा, और के के शर्मा हैं.