New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/02/rahulgandhi-56.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव आने में भला अब कई महीनों का वक्त है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों नें अपना प्रचार-प्रसार करने में जोर-शोर से जुट गई है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अति उत्साह देखने को मिल रहा है. एक ऐसा ही मामला इलाहाबाद में देखने को मिला है. यहां कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता का अधिक उत्साह महंगा पड़ गया.दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीते दिनों मध्यप्रदेश के चित्रकुट पहुंचे थे.
यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद जब राहुल इलाहाबाद पहुंचे तो वहां मौजूद उनके कार्यकर्ताओं ने उनके सामने बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारे लगाने लगे.
नारे लगाने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हसीब अहमद भी शामिल थे. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने हसीब को इस कृत्य के लिए अनुशासनहीनता मानते हुए उनको पार्टी से बर्खास्त करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को राजबब्बर को पत्र भेजा है.
वहीं हसीब ने कहा, 'जब राहुल जी इलाहाबाद आए थे तो हमने 'बम बम भेले' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए थे. उन्होंने हमारा अभिवादन स्वीकार किया था. बाद में हमें पता चला कि इलाहाबाद जिला कांग्रेस नेता अनिल द्विवेदी को यह सब पसंद नहीं आया और उन्होंने हमें निलंबित कर दिया. ऐसा लगता है कि द्विवेदी के तार माओवादियों और ISIS से जुड़े हैं.'
When Rahul ji came to Allahabad we chanted 'bum bum bhole'&'har har mahadev', he greeted us. Later we come to know Allahabad district Congress leader Anil Dwivedi did not like these chants& he suspended us.Seems Dwivedi is linked to Maoists or ISIS: Haseeb Ahmed,Congress worker pic.twitter.com/7tzoUgiRZN
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2018
और पढ़ें: बिहार में कांग्रेस को मात देने के लिए BJP ने लगवाया नया पोस्टर, देखकर हो जाएंगे हैरान
बता दें कि राहुल गांधी 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे थे. यहां पर राहुल के स्वागत में पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में उन्हें रामभक्त बताया गया था. इससे पहले भोपाल पहुंचने पर उन्हें शिवभक्त के रूप में पेश किया गया था.
Source : News Nation Bureau