उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट की हालत में सुधार न होने के कारण दिल्ली एम्स में रेफर किया गया है।
शरीर में पानी की कमी के कारण 12 मार्च को योगी के पिता को को पौड़ी के एक अस्पताल से शिफ्ट कर जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
हिमालयन अस्पताल के डॉक्टर वाईएस बिष्ट ने बताया कि योगी के पिता को गैस्ट्रो इंटाइटिस शिकायत थी। यह परेशानी ठीक हो गई थी लेकिन सुबह जब डॉक्टरों ने जब उनका रिव्यू किया तब आंतों में कुछ परेशानी पाई गई। बताया जा रहा है शरीर में पानी की कमी के कारण उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है।
सीएम योगी के पिता को एयर एम्बुलेंस से एम्स रेफेर किया जा रहा है।
हिमालयन अस्पताल में वर्तमान में गैस्ट्रो सर्जन न होने के कारण यह फैसला लाया गया है। एम्स में उनकी आँतों की समस्या का इलाज किया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर पद पर कार्यरत थे और 1991 में रिटायर होने के बाद से अपने गांव में ही रहते हैं।
और पढ़ें- केजरीवाल के माफीनामे से नाराज भगवंत मान ने दिया 'आप' से इस्तीफा
Source : News Nation Bureau