अब आसानी से कर पाएंगे बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन, सीएम योगी ने काठमांडू विमान सेवा को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से काठमांडू के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से काठमांडू के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब आसानी से कर पाएंगे बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन, सीएम योगी ने काठमांडू विमान सेवा को दिखाई हरी झंडी

(फोटो- ‏ट्विटर हैंडल @myogiadityanath)

अब काशी विश्वनाथ मंदिर से पशुपति नाथ मंदिर का सफर तय करना आसान हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से काठमांडू के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया है।

Advertisment

काठमांडू विमान सेवा पर्यटन के साथ ही अध्यात्म की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गौरतलब है कि अब तक विमान सेवा नहीं होने की वजह से लोग ट्रेन और बस के जरिए काठमांडू तक सफर तय करते थे। अब विमान सेवा शुरू होने से लोगों को सुविधा के साथ ही पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि हाल ही में नेपाल की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ इंडो-नेपाल बस सर्विस की शुरुआत की थी।

और पढ़ें: पीएम मोदी के 41 विदेश दौरों पर खर्च हुए 355 करोड़ रुपये, RTI से खुलासा, विपक्ष को मिला नया हथियार

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath varanasi nepal UP Kathmandu Lal Bahadur Shastri International Airport
      
Advertisment