यूपी बीजेपी अध्यक्ष की उंगली कटकर हुई अलग, समारोह में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ एक बड़ा हादसा हुआ. एक समारोह में मची अफरा-तफरी में स्वतंत्र देव सिंह की छोटी उंगली कटकर अलग हो गई.

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ एक बड़ा हादसा हुआ. एक समारोह में मची अफरा-तफरी में स्वतंत्र देव सिंह की छोटी उंगली कटकर अलग हो गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
यूपी बीजेपी अध्यक्ष की उंगली कटकर हुई अलग, समारोह में मची अफरा-तफरी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उंगली कटी

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ एक बड़ा हादसा हुआ. एक समारोह में मची अफरा-तफरी में स्वतंत्र देव सिंह की छोटी उंगली कटकर अलग हो गई. बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव को वर्धमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisment

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पहुंचे थे. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने उनक सम्मान करना चाहा. जिसके बाद स्वतंत्र देव सिंह महिला कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए गाड़ी से उतर रहे थे. इसी दौरान गाड़ी के दरवाजे में उनकी दाहिने हाथ की छोटी उंगली फंस कर पूरी तरह कट कर हाथ से अलग हो गई.

इसे भी पढ़ें:नहीं मान रहा पाकिस्‍तान, इस्‍लामाबाद में ही मुकाबला संभव

उंगली कटने से वहां खून बहने लगे जिसे देखकर कार्यकर्ताओं के हाथ पांव फूल गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज कराया जा रहा है. अस्पताल में डीएम, एसपी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

ओबीसी समुदाय से आने वाले स्वतंत्र देव सिंह को बीजेपी ने यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. स्वतंत्र देव सिंह वर्तमान में योगी सरकार में परिवाहन मंत्री भी हैं.

Uttar Pradesh Swatandra Dev Singh Injured Swatandra Dev Singh BJP
Advertisment