उत्तर प्रदेशः घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, सात घायल

उत्तर प्रदेश में तीन अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। यह सड़क हादसा कोहरे के कारण हुआ।

उत्तर प्रदेश में तीन अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। यह सड़क हादसा कोहरे के कारण हुआ।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेशः घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, सात घायल

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में तीन अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। यह सड़क हादसा कोहरे के कारण हुआ।

Advertisment

सुबह घने कोहरे की वजह से मथुरा में गोवर्धन पुलिस थाने के पास अडिंग गांव में एक बस के ऑटो से टकराने की वजह से दो सगे भाईयों की मौत हो गई और मां घायल हो गई। दोनों बेटों की उम्र क्रमशः 9 और 10 साल की थी।

मृतकों की पहचान कृष्णा (9) और यश (10) के रुप में हुई है। दोनों बच्चों की मां रुचि और छह लोग घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। रुचि की हालात नाजुक बताई जा रही है।

दो युवक हरि शंकर (23) और नीरज (20) की मौत राम नगर और जिखान गांव के बीच उस वक्त हुई जब उनकी मोटरसाईकिल एक वाहन में जा टकराई।

एक अन्य सड़क हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से हुआ जिसमें एक कैंटर का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया।

कैंटर के ड्राइवर को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

और पढ़ेंः कासगंज हिंसा: तनावपूर्ण इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद, हत्या के आरोप में 32 लोगों को भेजा जेल

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh four people died road accident due to dense fog two children died in mathura
      
Advertisment