/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/29/42-66-accident_image_dec17_5.jpg)
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में तीन अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। यह सड़क हादसा कोहरे के कारण हुआ।
सुबह घने कोहरे की वजह से मथुरा में गोवर्धन पुलिस थाने के पास अडिंग गांव में एक बस के ऑटो से टकराने की वजह से दो सगे भाईयों की मौत हो गई और मां घायल हो गई। दोनों बेटों की उम्र क्रमशः 9 और 10 साल की थी।
मृतकों की पहचान कृष्णा (9) और यश (10) के रुप में हुई है। दोनों बच्चों की मां रुचि और छह लोग घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। रुचि की हालात नाजुक बताई जा रही है।
दो युवक हरि शंकर (23) और नीरज (20) की मौत राम नगर और जिखान गांव के बीच उस वक्त हुई जब उनकी मोटरसाईकिल एक वाहन में जा टकराई।
एक अन्य सड़क हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से हुआ जिसमें एक कैंटर का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया।
कैंटर के ड्राइवर को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
और पढ़ेंः कासगंज हिंसा: तनावपूर्ण इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद, हत्या के आरोप में 32 लोगों को भेजा जेल
Source : News Nation Bureau