Advertisment

अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल

अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल

author-image
IANS
New Update
Uttar Pradeh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि झूठे एनकाउंटर कर भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपति माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलसि ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment