समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का इन्वेस्टर मीट धोखा है। 2024 का चुनाव करीब आ गया है, इसलिए भाजपा सरकार जनता को धोखा देने के लिए जगह-जगह इसी तरह का आयोजन कर दिखावा करेगी।
सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को रायबरेली में समाजवादी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय की माताजी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री निवेश लाने नहीं, विदेश घूमने गए थे। सिर्फ एमओयू साइन होने का मतलब निवेश आना नहीं है। सरकार इन्वेस्टर मीट के नाम पर धोखा कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दो सरकार में पुराने कारखाने नहीं चला पाए, चलते कारखाने बंद हो गए, ये लोग क्या इन्वेस्टमेंट लाएंगे। भाजपा सरकार 6 साल में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं ला पाई। सरकार बताए कि निवेश किस औद्योगिक नीति से ला रही है? पिछले एमओयू साइन होने पर जो इन्वेस्टमेंट आया है, उसमें कितनी इंडस्ट्री को इंसेंटिव दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इंसेंटिव नहीं दिया, बजट से पैसा नहीं दिया, कोई पॉलिसी नहीं थी, इसका मतलब जमीन पर कुछ नहीं उतरा।
अखिलेश ने कहा, महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भाजपा झूठ बोलने में नंबर एक है। इस सरकार में किसी को भी काम नहीं मिल सकता। जनता इन्हें करारा जवाब देगी। भाजपा का अब सफाया हो जाएगा। ये लोग कानून और संविधान को नहीं मान रहे हैं, इसलिए जनता इनका सफाया करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। पुलिस को जो काम करना चाहिए, वह नहीं कर रही है, उसके अलावा सब कर रही है। भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर कोई जवाब नहीं देती। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए भाजपा पुलिस को आगे कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS