logo-image

उत्पल कुमार सिंह बने लोकसभा के सचिव, जानें कौन हैं वे

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह (Utpal Kumar Singh) को लोकसभा का सचिव नियुक्त किया गया है.

Updated on: 28 Aug 2020, 10:58 PM

नई दिल्‍ली:

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह (Utpal Kumar Singh) को लोकसभा का सचिव नियुक्त किया गया है. लोकसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद उत्पल कुमार सिंह की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं. वे एक सितंबर को लोकसभा सचिव का कार्यभार संभालेंगे. 1986 बैच उत्पल कुमार राज्य से 31 जुलाई को रिटायर हो चुके हैं.

उत्पल कुमार सिंह 1986 बैच के IAS अफसर हैं. उनकी गिनती ईमानदार, निर्विवाद और साफ सुथरी छवि वाले अफसरों में होती हैं. उत्पल कुमार प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई विभाग भी प्रदेश में रहते हुए संभाल चुके हैं.

उत्पल कुमार सिंह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं. वह उत्तर प्रदेश में भी मुज़फ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी समेत कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.