ट्रैक की मरम्मत के कारण हुआ हादसा, दोषियों को मिलेगी सख्त सजा: रेलवे

दुर्घटना के कारणों को लेकर मोहम्मद जमशेद ने कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा, 'आज रात 10 बजे तक रूट पर ट्रेनों का संचालन संभव हो पाएगा।'

दुर्घटना के कारणों को लेकर मोहम्मद जमशेद ने कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा, 'आज रात 10 बजे तक रूट पर ट्रेनों का संचालन संभव हो पाएगा।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ट्रैक की मरम्मत के कारण हुआ हादसा, दोषियों को मिलेगी सख्त सजा: रेलवे

रेलवे ट्रैफिक बोर्ड के सदस्य मोहम्म जमशेद (एएनआई)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड ने कहा कि अभी तक इसमें 20 लोगों की मौत हुई है, जबिक 92 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Advertisment

ट्रैफिक रेलवे बोर्ड के मेंबर मोहम्मद जमशेद ने कहा कि हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 304ए के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आईपीसी की यह धारा लापरवाही के कारण हुई मौत से संबंधित है।

जमशेद ने कहा, 'रेलवे कमिश्नर (सेफ्टी) इस मामले की जांच करेंगे। वह यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि मामले में नियमों का पालन किया गया या नहीं।' रेलवे कमिश्नर सेफ्टी, सोमवार को इस मामले की जांच शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, 'घटना की जांच को लेकर कहा कि इस संबंध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आदेश दे दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ सेक्शन 304 A के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि शनिवार को पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गई।

पीटीआई के मुताबिक इस भीषण हादसे में अभी तक 23 लोगो की जान जा चुकी है जबकि 156 लोग घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।

हादसा शनिवार को शाम करीब 5.45 मिनट पर उस वक्त हुआ जब ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली से गुजर रही थी। हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की बोगियां एक दूसरे एक ऊपर चढ़ गईं।

इसे भी पढ़ेंः सुरेश प्रभु ने कहा-CRB शाम तक बताएं किसकी वजह से हुआ हादसा

रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को शाम तक प्रथम दृष्ट्या सबूत के आधार पर दुर्घटना की जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा है।

प्रभु ने ट्वीट किया, '(बोर्ड द्वारा) संचालन में ढिलाई बरतने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रेल संचालन को बहाल करना शीर्ष प्राथमिकता है। स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।'

उन्होंने कहा कि रेलवे आयुक्त (सुरक्षा) प्रारंभिक निरीक्षण के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे। उन्होंने इसमें आतंकवादी साजिश होने की बात से इनकार नहीं किया है।

मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में यह 8वां बड़ा रेल हादसा है और इसमें ज्यादातर बड़े हादसे देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में ही हुए हैं।

गौरतलब है कि साल 2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही प्रधानमंत्री रेलवे का कायाकल्प करने का दावा ठोक रहे हैं लेकिन उन्हीं के शासन काल में एक के बाद एक 8 बड़े रेल हादसे हो चुके हैं जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोगों की जिंदगी जा चुकी है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

haridwar kalinga utkal express Muzaffarnagar rail accident utkal express accident
Advertisment