भारतियों पर मेहरबान हुआ अमेरिका, इस वर्ष रिकॉर्ड इतने वीजा किए जारी

अमेरिका और भारत भारत के बीच बढ़ती नजदीकी का असर अमेरिका की वीजा नीति पर नजर आ रहा है. अमेरिका इनदिनों भारतीयों को वीजा देने में काफी उदार नजर आ रहा है.

अमेरिका और भारत भारत के बीच बढ़ती नजदीकी का असर अमेरिका की वीजा नीति पर नजर आ रहा है. अमेरिका इनदिनों भारतीयों को वीजा देने में काफी उदार नजर आ रहा है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
America

भारतियों पर मेहरबान हुआ अमेरिका, इस वर्ष रिकॉर्ड इतने वीजा किए जारी( Photo Credit : File Photo)

अमेरिका और भारत भारत के बीच बढ़ती नजदीकी का असर अमेरिका की वीजा नीति पर नजर आ रहा है. अमेरिका इनदिनों भारतीयों को वीजा देने में काफी उदार नजर आ रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए भारत में अमेरिकी दूतावास के अधिकारी डॉन हेफ्लिन बताया कि हमने अकेले इस गर्मी में 82,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए है, जो हमारे लिए एक रिकॉर्ड है. गौरतलब है कि इस वर्ष कुछ अन्य देशों में कोविड संबंधी समस्याओं की वजह से भारत अपने छात्रों को अमेरिका भेजने के मामले में नंबर एक देश बन गया है. 

Advertisment

दलालों और जालसाजों से किया सावधान
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम एक चेतावनी देना चाहते हैं कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जो आपको पैकेज या नकली दस्तावेज बेचने की कोशिश करता है या आपको झूठे बयान देने के लिए कहता है, तो तुरंत बाहर निकलें, क्योंकि इससे आपको अपने छात्र वीजा में परेशानी हो सकती है. वहीं, वीजा हासिल करने में लोगों को होने वाली परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि अगली गर्मियों तक हम 100 प्रतिशत स्टाफ के बहुत करीब पहुंच जाएंगे. लिहाजा, चीजें पहले से बेहतर हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि लोगों को उनके घर के नजदीक वाणिज्य दूतावास में वीजा मिलनी शुरू हो जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

student visa us student visa for indian students us student visa news india student visa india us student visa news us student visa appointment us student visa appointment india
      
Advertisment