पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को अमेरिकी कोर्ट से राहत, ऋण वसूली पर लगी रोक

नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड से लेनदारों के ऋण वसूली पर अमेरिका की एक अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी है।

नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड से लेनदारों के ऋण वसूली पर अमेरिका की एक अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को अमेरिकी कोर्ट से राहत, ऋण वसूली पर लगी रोक

नीरव मोदी (फाइल फोटो)

नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड से लेनदारों के ऋण वसूली पर अमेरिका की एक अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी है। कंपनी ने इसी सप्ताह में दिवालिया घोषित होने से जुड़ी प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था।

Advertisment

नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिये 12,000 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की जांच चल रही है। जिसका अधिकतर स्टेक फायरस्टार डायमंड और उससे संबंधित कंपनियों में लगी हैं।

फायरस्टार डायमंड ने सोमवार को न्यूयॉर्क के साउदर्न दिवाला अदालत में चैप्टर 11 याचिका दायर की थी।

दिवाला अदालत ने दो पन्नों के अपने आदेश में कहा कि दिवाला प्रक्रिया के साथ ही संग्रह से जुड़ी अधिकतर गतिविधियों पर स्वत: रोक लग गई है।

फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है। साथ ही कंपनी ने कोर्ट में उसके ऋणदाताओं के नाम विस्तृतपूर्वक बताए हैं।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक उसका परिचालन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया और भारत समेत कई देशों में फैला हुआ है। उसने अपनी मौजूदा स्थिति के लिए नकदी और सप्लाई चेन को जिम्मेदार बताया है।

वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि नीरव मोदी के अमेरिका में होने से जुड़ी खबर की उसे जानकारी है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं कर सकता है।

भारत सरकार को सहयोग करने के मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, 'नीरव मोदी की जांच के विषय में भारतीय अधिकारियों को कानूनी सहयोग देने को लेकर विधि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।'

कोर्ट में दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति और कर्ज का जिक्र किया है। भारत से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उनसे जुड़े फर्मों पर पीएनबी से 12,700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले महीने 14 फरवरी को इस घोटाले के बारे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जानकारी दी थी।

और पढ़ें: नीरव मोदी की कंपनियों की दिवालिया अर्जी में पीएनबी का जिक्र नहीं

Source : News Nation Bureau

USA PNB nirav modi PNB Scam firestar diamond usa court
Advertisment