अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पीसीआर टेस्ट कराने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, उनमें अभी कोई लक्षण नहीं दिखा है, लेकिन आसोलेशन में रहेंगी और उपराष्ट्रपति आवास से ही काम करना जारी रखेंगी।
बयान में कहा गया है कि 57 वर्षीय कमला हैरिस अपनी हालिया यात्रा कार्यक्रम के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन या पहली महिला के निकट संपर्क नहीं रही हैं।
कहा गया है कि उपराष्ट्रपति रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के दिशानिर्देशों और अपने चिकित्सकों की सलाह का पालन करेंगी और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर व्हाइट हाउस लौट आएंगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS